*बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
जसवन्त नगर। तहसील क्षेत्र के ग्राम ‘धरवार’ के ग्रामीणों ने बंदरों के लगातार बढ़ते आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर एसडीएम कुमार कुमार सत्यम जीत से शिकायत की ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बंदरों की संख्या बहुत बढ़ चुकी है और वे न केवल खेतों और बागों को नुकसान पहुँचा रहे हैं, बल्कि अब लोगों पर भी हमला करने लगे हैं।
ज्ञापन में बताया गया है कि बुधवार की सुबह बंदरों ने गांव के ही निवासी श्रीमती संध्या पत्नी संजय कुमार पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों के अनुसार गांव में करीब 200 से अधिक बंदर हैं जो आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि वन विभाग को निर्देशित किया जाए कि बंदरों को पकड़वाकर गांव से बाहर कराया जाए, जिससे लोग भयमुक्त जीवन जी सकें। ग्रामीण मुनी लाल, जितेन्द्र कुमार, कुलदीप केहरिया, अमित पान, अमीरुल, सोनू कुमार आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा