सैफई में आर्यन यादव और लद्दाख की वकील सेरिंग का विवाह 25 नवंबर को

सैफई में 25 नवंबर को आयोजित होने जा रहा आर्यन यादव और लद्दाख की रहने वाली वकील सेरिंग का विवाह पूरे क्षेत्र में उत्साह का केंद्र बना हुआ है। आज हल्दी के कार्यक्रम में पूरा परिवार शामिल हुआ है ।विवाह की तैयारियां जोरों पर हैं और इस शुभ अवसर को लेकर परिवार तथा स्थानीय लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

यह विवाह समारोह सैफई में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाजवादी पार्टी के कई प्रमुख नेता भी शामिल होने की संभावना है। आयोजन स्थल को विशेष रूप से सजाया जा रहा है, और मेहमानों के स्वागत की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है और सभी लोग विवाह को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal