Breaking News
Home / खबरे / गृह प्रवेश से पहले नवदंपति आर्यन यादव और सेरिंग, पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पहुंचे।

गृह प्रवेश से पहले नवदंपति आर्यन यादव और सेरिंग, पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पहुंचे।


गृह प्रवेश से पहले नवदंपति आर्यन यादव और सेरिंग, पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पहुंचे।

सैफ़ई मुलायम सिंह यादव परिवार की सबसे नई नवेली दुल्हन ने इटावा में धूमधाम से गृह प्रवेश किया। गृह प्रवेश से पहले नवदंपति आर्यन यादव और सेरिंग, पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पहुंचे। दोनों ने उनका आशीर्वाद लिया और फिर अन्य रस्में के लिए घर पहुंचे।

“परिवार ने परंपरागत तरीके से दोनों का स्वागत किया। नई दुल्हन सेरिंग का गृह प्रवेश कराने के लिए आर्यन की मां प्रेमलता यादव पूजा की थाली सजाए खड़ी थीं। उन्होंने अपनी नई बहू सेरिंग की बलाएं उतारीं और घर में प्रवेश कराया। इसके बाद आधी रात तक घर में जश्न हुआ।

“आर्यन, सपा प्रमख अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं। 25 नवम्बर को सैफई में आर्यन और सेरिंग की शादी हुई थी। इसमें 50 हजार से अधिक गेस्ट पहुंचे थे।

“सैफई गांव पहुंचे। गांव में सभी बड़े बुजुर्गों के घर पहुंचे और दोनों ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जगह-जगह नवदंपति की आरती उतारी गई। नई दुल्हन को गिफ्ट्स भी मिले।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

अधीक्षण अभियंता ऋषभ देव ने संभाला कार्यभार

🔊 पोस्ट को सुनें *उपभोक्ताओं से की बिजली बिल राहत योजना का लाभ लेने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *