इटावा के लिए गर्व का क्षण
इटावा ताइक्वांडो एसोसिएशन की होनहार खिलाड़ी वैष्णवी यादव ने लुधियाना में आयोजित SGFI नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर-14 आयु वर्ग (भार वर्ग –35 किलोग्राम) में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया
वैष्णवी यादव, इटावा के जीसी जीनियस पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने यह उपलब्धि CBSE टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए हासिल की। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 38 टीमों ने भाग लिया था।
इटावा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव हिमांशु यादव ने इस शानदार सफलता पर वैष्णवी को बधाई देते हुए इसे जिले के लिए एक नया कीर्तिमान बताया।वैष्णवी की इस उपलब्धि से न केवल उनके विद्यालय बल्कि पूरे इटावा जनपद में खुशी और गौरव का माहौल है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal