Breaking News
Home / अधिकारी / मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत दर्जी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत दर्जी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ


मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत दर्जी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न कोर्स—दर्जी, नाई, कुम्हार, राजमिस्त्री एवं बढ़ई—के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में लखनऊ की यू.पी.कॉन संस्था द्वारा दर्जी ट्रेड का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया जी द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि का स्वागत पारंपरिक ढंग से तिलक-वंदन एवं ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले महिला एवं पुरुष प्रशिक्षार्थियों का भी तिलक-वंदन, पुष्पवर्षा एवं ढोल के साथ भव्य स्वागत किया गया।

मंच पर उपस्थित जिला उद्योग उपायुक्त श्री सुधीर जी ने माननीय विधायक सरिता भदौरिया जी का स्वागत बुके भेंट कर, शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य श्री सचिन यादव का स्वागत डॉ. संजीव कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। यू.पी.कॉन से आए श्री राजेंद्र जी ने युवा भाजपा नेता श्री अवनीश राजपूत का स्वागत किया। वहीं भाजपा नेता श्री सागर दुबे, श्री अशोक चौहान एवं श्री विनीत पांडे जी का स्वागत भी डॉ. संजीव कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया।

जिला उद्योग उपायुक्त श्री सुधीर जी ने प्रशिक्षार्थियों को मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना से होने वाले लाभों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण अवधि 10 दिनों की होगी, जिसमें सभी प्रशिक्षार्थियों की नियमित उपस्थिति अनिवार्य है। प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद से निरंतर विश्वकर्मा योजना का संचालन किया जा रहा है, जिससे लाभार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

मुख्य अतिथि माननीय सरिता भदौरिया जी ने अपने संबोधन में कहा कि यदि महिलाएँ प्रशिक्षण को गंभीरता से सीखें तो वे स्वयं का कार्य प्रारंभ कर अपने और अपने बच्चों के भविष्य को सशक्त बना सकती हैं। इससे उन्हें किसी के आगे हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने जिले की एक महिला लाभार्थी का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती कर उन्होंने मुख्यमंत्री जी से सम्मान प्राप्त किया और आज पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी पहचान बना रही हैं।

कार्यक्रम के अंत में मंच संचालन कर रहीं सुश्री नमिता तिवारी ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

आज रात 7 बजे से इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी 2025 में “शाम-ए-कव्वाली” का भव्य आयोजन होगा

🔊 पोस्ट को सुनें   इटावा।इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी 2025 के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *