जसवंतनगर/इटावा। धरवार गांव के पंचायत घर में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष व उपभोक्ताओं के अधिकारों के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया।तहसीलदार दिलीप कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को एमआरपी व एक्सपायरी डेट का विशेष ध्यान रखना है गुणवत्ता परक उत्पादों को ही खरीदें। किसी भी प्रकार की शिकायत उपभोक्ता फोरम हेल्पलाइन नंबर 1800114000 पर दर्ज कराएं। जनपद स्तर पर उपभोक्ता फोरम में भी अपने वाद को प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने रेलवे दुर्घटना क्लेम की भी जानकारी दी।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने उपभोक्ताओं के अधिकार बताए तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक पीएलवी रामसुंदर दुबे ने उपभोक्ता मामलों में शिकायत या वाद दर्ज कराने की प्रक्रिया तथा प्रतितोष मिलने की जानकारी दी। इस दौरान लेखपाल जयपाल सिंह, प्रधान रामब्रेश यादव, पंचायत सहायक काजल यादव, पीएलवी राजेंद्र यादव, लालमन बाथम, ऋषभ पाठक, रोजगार सेवक यदुवीर सिंह, आशा कार्यकत्री अनीता देवी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा