इटावा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह एक छोटी सी झोपड़ीनुमा दुकान में बैठकर पकौड़ी खाते नजर आ रहे हैं। मामला जसवंतनगर के भरतिया कोठी चौराहे का है।उनके एक पुराने साथी पहलवान ने उन्हें अपनी दुकान पर रुकने का आग्रह किया। शिवपाल ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और दुकान में जाकर बैठ गए।पहलवान ने उनके लिए ताजी पकौड़ियां बनवाईं। शिवपाल ने करीब 20 मिनट तक वहां बैठकर न सिर्फ पकौड़ियों का आनंद लिया, बल्कि इलाके की राजनीतिक चर्चा भी की। इस दौरान किसी ने उनका 50 सेकेंड का वीडियो बना लिया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा