Breaking News
Home / खबरे / इटावा / जन शिक्षण संस्थान इटावा में विधायक ने फहराया तिरंगा

जन शिक्षण संस्थान इटावा में विधायक ने फहराया तिरंगा


कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान इटावा के कार्यालय मकसूदपुरा में सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया एवं निदेशक रवीन्द्र चौहान निवर्तमान निदेशक हरि नारायण बाजपेई ने देश की आजादी शुभ अवसर पर शौर्य के प्रतीक तिरंगा का ध्वजारोहण किया। लाभार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा आज हम सब इस सभा में को मनाने के लिए जुटे हैं। यह दिन हम सभी के लिए सबसे खास है। इस पावन अवसर पर उन सभी स्वतंत्रता सेनानी को याद करेंगे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण की कुर्बानी दे दी।इन कुर्बानियों की बदौलत ही हमें ब्रिटिश शासन से सैकड़ों साल बाद आजादी मिली।

निदेशक रवीन्द्र चौहान ने कहा आज हम जिस तिरंगे की छांव में खड़े हैं वो हमे जीवन जीने के सही तरीके सिखाता है. इस तिरंगे में सबसे ऊपर दिखने वाला केसरिया रंग देश की ताकत और साहस का प्रतीक है। वहीं, बीच में सफेद रंग शांति, सदभावना और सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाता है।तिरंगे के सबसे निचली पट्टी पर हरा रंग देश के विकास और समृध्दि का प्रतीक है। झंडे के बीच में बना अशोक चक्र हमे निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। भारत की संस्कृति को उसके झंडे में देखा जा सकता है। यहां की संस्कृति और सभ्यता को हमें नमन करना चाहिए। इस शुभ अवसर पर राष्ट्र निर्माण, देश के विकास और सम्मान बनाए रखने का संकल्प लेते हैं।

ध्वजारोहण के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी चंदन पोरवाल, सहायक कार्यक्रम अधिकारी यश कश्यप, श्रीमती इंदु, अमन चतुर्वेदी, अनुज कुमार, सुशीला देवी, सूर्य कुमार चौधरी, शिवम यादव, शिवम कश्यप, अनुराग तिवारी,अंकित शंखवार, संगीता आदि उपस्थित रहे।

About C Times Etawah

Check Also

इटावा में Senco गोल्ड एंड डायमंड शो रूम का भव्य उद्घाटन

🔊 पोस्ट को सुनें इटावा में Senco गोल्ड एंड डायमंड शो रूम का भव्य उद्घाटन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *