इटावा: सूखे कुएँ में गिरी काली बिल्ली, 8 दिन बाद रेस्क्यू सफल

रामलीला रोड, हनुमान मंदिर (इटावा) के पास स्थित एक सूखे कुएँ में गिरी काली बिल्ली को बचाने के लिए पूरे इलाके का प्रशासन और स्थानीय युवक लगातार आठ दिनों तक जुटे रहे।

जानकारी के अनुसार, बिल्ली कुएँ में गिरने के बाद बाहर नहीं निकल पा रही थी। स्थानीय युवाओं ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुँची।
आठ दिनों तक युवाओं द्वारा बिल्ली को कुएँ में ही खाना पहुँचाया गया, ताकि वह कमजोर न हो। लगातार कोशिशों और कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार अग्निशमन विभाग, युवाओं और स्थानीय लोगों की मदद से बिल्ली को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

रेस्क्यू में योगदान देने वाले प्रमुख लोग
अंकित, निक्की, अनुज, समीर अहमद, शैलेंद्र भदौरिया, अनिल यादव, बबलू यादव, विकास राठौड़, मोनू राठौर और अन्य स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इन सबके सहयोग से आवारा बिल्ली की जान बचाई जा सकी, जिसके लिए क्षेत्र में इनकी काफी सराहना हो रही है।
स्पेशल रिपोर्ट चंचल दुबे,इटावा
C Times Etawah Online News Portal