जसवंतनगर/इटावा। सिद्धपीठ ब्राह्मणी देवी मंदिर पर नवरात्रि के उपलक्ष्य में लगे विशाल मेले में पहुंच रहे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को देखते हुए अष्टमी के दिन एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव व एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उनके साथ एसडीएम कुमार सत्यम जीत, सीओ नागेंद्र चौबे इंस्पेक्टर बलराम मिश्रा, इंस्पैक्टर शशांक राजपूत रहे।एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने दुकानदारों और श्रद्धालुओं से बातचीत कर किसी भी प्रकार की हो रही और सुविधा के बारे में जानकारी की। एसपी सिटी अमरनाथ त्रिपाठी ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी की। दोनों अधिकारियों ने अधीनस्थों को मेले में पहुंच रहे बड़ी संख्या में भक्तों को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुगम रखने और अराजक तत्वों पर नजर रखने की निर्देश दिए। मेला आयोजकों से व्यवस्था और सफाई के निर्देश दिए।
रिपोर्ट-जितेंद्र सिंह चौहान, इटावा