जसवंतनगर/इटावा। अहीर टोला में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह स्थानीय मेडिकल स्टोर में काम करता था।
बताया गया है कि रात को 25 वर्षीय जयकुमार नीचे कमरे में सो रहा था, जबकि परिजन छत पर थे। सुबह जब परिजन नीचे आए तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटनास्थल से एक बंद मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया। मृतक के पिता दिनेश कुमार मुरमुरियों का ठेला चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। 23 वर्षीय छोटा भाई अंकित टिल्ली में नौकरी करता है। घटना के बाद से मृतक की माता सुधा देवी और अन्य परिजन गहरे शोक में हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह और फोरेंसिक टीम के प्रभारी रामसहाय सिंह पटेल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
C Times Etawah Online News Portal