घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप, महिला ने तीन पर लगाया मारपीट और जान से मारने की कोशिश का आरोप
जसवंत नगर। थाना क्षेत्र के एक गाँव तमेरा में एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।इस मामले में पुलिस ने पति देवर और सास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता रजनी देवी पत्नी बृजमोहन ने बताया कि 27 मई की रात करीब 9 बजे उसके पति बृजमोहन, देवर शिवरत्न और सास विद्यावती ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की। पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने बिना किसी कारण के अचानक उस पर हमला करघायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए, जिससे उसकी जान बच पाई पीड़िता का आरोप है कि उसके परिजन उसे लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार्यवाहक थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट सुबोध पाठक , जसवंतनगर