*राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो अलग अलग सड़क हादसे,दो युवक गंभीर रूप से घायल*
जसवंत नगर।राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पहली घटना में भतोरा के रहने वाले 22वर्षीय अभिषेक गुरुवार की सुबह लगभग 10बजे बाइक से सैफई अस्पताल जा रहा था। जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव से निकल कर पहुँचा तो इटावा की तरफ से आ रही एक कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहाँ से सैफई मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है।
दूसरी घटना में फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज के गांव भूड़ा भदान के रहने वाले 25 वर्षीय प्रदीप कुमार गुरुवार की सुबह 7 बजे जसवंत नगर आ रहे थे, तभी कुरसेना गांव के पास एक कंटेनर ने उनकी मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी घायल हुए युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से पायलट विपिन कुमार और ईएमटी अनूप कुमार ने सीएचसी भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
रिपोर्ट सुबोध पाठक,जसवंतनगर