Breaking News
Home / खबरे / जसवंतनगर / सीएचसी में टीबी रोगियों की जांच अब नई तकनीक के साथ शुरू हो गई

सीएचसी में टीबी रोगियों की जांच अब नई तकनीक के साथ शुरू हो गई


जसवंतनगर/इटावा। सीएचसी में टीबी रोगियों की जांच अब नई तकनीक के साथ शुरू हो गई है।

यह जानकारी देते हुए सीएचसी के अधीक्षक डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नई तकनीक की इस किट से टीबी रोगियों की जांच करना अब आसान हो गया है 24 घंटे में ही रिपोर्ट उपलब्ध हो जाती है और उपचार शुरू कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों एचआईवी ग्रसित लोगों तथा 40 से 45 उम्र के बीड़ी तंबाकू गुटखा खैनी प्रयोग करने वाले व्यक्तियों तथा डायबिटीज से ग्रसित लोगों की जांच इस किट से नहीं की जाएगी इनकी जांच अभी पुरानी तरह से ही होगी। उन्होंने बताया कि यहां सीएचसी में पहले दिन दो लोगों की जांच में इस किट का प्रयोग किया गया है अब लगातार इसी किट का प्रयोग किया जाएगा।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वन विहार कार्यक्रम रविवार को भोगनीपुर स्थित गंग नहर कोठी पर सम्पन्न हुआ

🔊 पोस्ट को सुनें *आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम सम्पन्न* राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *