देवर ने नव प्रसूता के पेट में मारी लात, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
जसवंतनगर (इटावा):गाँव लरखोर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 27 वर्षीय नव प्रसूता ममता देवी पत्नी संतोष कुमार को उसके ही देवर ने पेट में लात मार दी। जानकारी के अनुसार, ममता ने दो दिन पूर्व ही एक बच्चे को जन्म दिया था और गुरुवार सुबह अपनी बहन और पति के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंची थी।
ममता ने बताया कि देवर ने उससे रुपये मांगे, लेकिन आराम करने की बात कहने पर वह नाराज़ हो गया और पेट में लात मार दी। इसके बाद देवरानी ने भी मारपीट की। बीच-बचाव करने आए पति को भी धक्का देकर गिरा दिया गया। ममता दर्द के चलते बेहोश हो गईं।
फोटो विवरण:
सीएचसी में भर्ती ममता देवी अपनी बहन की गोद में नवजात शिशु के साथ।
परिजनों द्वारा 112 नंबर पर कॉल करने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल ममता को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी देवर को हिरासत में लेकर पीड़िता को तहरीर देने के लिए थाने बुलाया है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा