लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन
इटावा।भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा इटावा के सौजन्य से सनातन धर्म की ध्वजवाहिका, पुण्यश्लोका लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य आयोजन का निर्णय लिया गया है। यह कार्यक्रम 31 मई 2025, शनिवार, शाम 5 बजे से नारायण वैंकट हॉल, इटावा में आयोजित किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिषद के अध्यक्ष हरी शंकर त्रिपाठी ने इस आयोजन को “नारी सशक्तिकरण” के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष इंद्र नारायण पांडेय, संजय मिश्रा (एडवोकेट), वरिष्ठ सदस्य बी.के. सिंह, सचिव श्रीमती शैलजा पाठक, कोषाध्यक्ष विवेक रंजन गुप्त, ओम नारायण शुक्ल, जल सेवक सौरभ सक्सेना, शैलेष कुमार पाठक तथा इंदू कुलश्रेष्ठ सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर के प्रेरणादायक जीवन और कार्यों का स्मरण करना है, बल्कि उनके आदर्शों को आधुनिक समाज में जीवंत बनाए रखना भी है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा