Breaking News
Home / खबरे / इटावा / बालाजी धाम की 400 किमी पैदल यात्रा शुरू, जालौन से राजस्थान तक 10 दिन चलेगी यात्रा, हजारों श्रद्धालु शामिल

बालाजी धाम की 400 किमी पैदल यात्रा शुरू, जालौन से राजस्थान तक 10 दिन चलेगी यात्रा, हजारों श्रद्धालु शामिल


बालाजी धाम की 400 किमी पैदल यात्रा शुरू, जालौन से राजस्थान तक 10 दिन चलेगी यात्रा, हजारों श्रद्धालु शामिल

जसवंतनगर:जालौन के कस्बा कुठौंद से श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम की तृतीय हनुमत मिलन पैदल यात्रा का आगाज हो गया है। 16 अगस्त से शुरू हुई यह 400 किलोमीटर की यात्रा 26 अगस्त को राजस्थान स्थित श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचेगी। यात्रा का समापन सवामणि भोग अर्पण और विशेष पूजा-अर्चना के साथ होगा।

स्वर्गीय नीरज गुप्ता की स्मृति में आयोजित की जा रही इस यात्रा में सौ से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं। श्रद्धालुओं का पहला पड़ाव जसवंतनगर स्थित क्लब में रहा। मंगलवार सुबह संकट मोचन गायत्री माता मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

नगर भ्रमण के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने यात्रा में भाग लिया। जगह-जगह भक्तों का स्वागत किया गया। जिले के कई जनप्रतिनिधि भी यात्रा में शामिल हुए। डमरू, झाल और नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु “बोलो बजरंगबली की जय” के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

श्रद्धालुओं का कहना है कि यह यात्रा धार्मिक आयोजन के साथ-साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी देती है। यात्रा की व्यवस्था के लिए एक समिति का गठन किया गया है। श्रीकांत दुबे यात्रा मार्गदर्शक, गौतम त्रिपाठी संरक्षक, लाले महाराज यात्रा प्रभारी और दम्मू दीक्षित यात्रा प्रमुख हैं। अध्यक्ष: विनय त्रिपाठी (करतलापुर), उपाध्यक्ष: सौरभ पाण्डेय (कुरौली) व शैलेश गुप्ता (कुठौंद), कोषाध्यक्ष: अनिल त्रिपाठी (अतीश महाराज कुठौंद), सह-कोषाध्यक्ष: अन्नू मिश्रा (कुठौंद), सोशल मीडिया प्रभारी: राजा तिवारी सेवक (पंडितपुर)।सदस्यगणों में मनीष द्विवेदी, विकास दुबे (खेरा), संतोष चतुर्वेदी (नकेलपुरा), पंकज तिवारी (कुठौंद), कल्लू दीक्षित (नवादा), अभी दीक्षित (आलमपुर), मोहित दुबे (करतलापुर), हरिओम अवस्थी (जलालपुरा), राजू तिवारी (कुठौंद) और विमल मिश्रा शामिल हैं।समिति ने बताया कि इस यात्रा से श्रद्धालुओं को न केवल धार्मिक शांति मिलती है, बल्कि यह उनके जीवन में अनुशासन और आत्मबल को भी बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी भक्त यदि यात्रा समिति का हिस्सा बनना चाहता है तो वह अपना नाम समिति में दर्ज करा सकता है।

About C Times Etawah

Check Also

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में विकास खण्ड बढ़पुरा के सभागार में बैठक आयोजित की गई

🔊 पोस्ट को सुनें इटावा 22 अगस्त, 2025- जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *