प्रोजेक्टर के जरिए बीएलओ,पर्यवेक्षकों को मिला प्रशिक्षण।
जसवंतनगर/इटावा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की निर्वाचक नामावलियों के वृहद् पुनरीक्षण हेतु तहसील सभागार में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत की अध्यक्षता में बीएलओ एवं पर्यवेक्षको के साथ बैठक कर प्रोजेक्टर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया व सामग्री वितरण की गयी।प्रोजेक्टर से प्रशिक्षण के बाद राज्य चुनाव आयोग गाइडलाइंस के अनुसार एसडीम व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कुमार सत्यम जीत ने सभी से निर्वाचन कार्यों को पारदर्शिता पूर्ण व समयबद्ध तरीके से पूरा करने को कहा और निर्देश दिए कि सभी बीएलओ और पर्यवेक्षक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हेतु गांव में घर-घर जाकर सत्यापन के आधार पर त्रुटि सुधार,नए नाम जोड़ने तथा मृतक मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य करें। प्रत्येक बीएलओ अपने क्षेत्र में पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें।बैठक में तहसीलदार नेहा सचान बीईओ गिरीश कुमार एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।