Breaking News
Home / खबरे / इटावा / जनता कॉलेज बकेवर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन।

जनता कॉलेज बकेवर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन।


*जनता कॉलेज बकेवर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन।*
जनता कॉलेज बकेवर में दो दिवसीय कार्यशाला *इनोवेशन स्टार्टअप एंड डेवलपमेंट इन एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी* शीर्षक पर आयोजित कार्यशाला का समापन किया गया। समापन सत्र की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला के आयोजक एवं प्रोजेक्ट इन्वेस्टिगेटर डॉ संजीव कुमार तथा को-प्रोजेक्ट इन्वेस्टिगेटर डॉ मनोज कुमार यादव के संयोजन में की गई। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के प्रोजेक्ट के लिए हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर लर्निंग एंड लीडरशिप, देहरादून के निदेशक प्रो. जितेंद्र कुमार पांडेय के विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन से स्वीकृत हुआ। यह प्रोजेक्ट आईआईटी रोपड़ के इन्नोवेशन फाउंडेशन हब के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को परिणाम तक पहुंचाने के लिए कॉलेज प्रबंधन समिति के पूर्व सेक्रेटरी अरविंद कुमार मिश्रा तथा वर्तमान प्रबंध समिति की सेक्रेटरी महोदया मंजु मिश्रा का मार्गदर्शन तथा सहयोग रहा। आईआईटी रोपड़ के प्रोजेक्ट निर्देशक डॉ पुष्पेंद्र सिंह, मुख्य नवाचार अधिकारी डॉ मुकेश केस्टवाल और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अधिकारी डॉ राधिका तरिखा के दिशा निर्देशन में यह प्रोजेक्ट संपन्न कराया गया। प्राचार्य जी ने बताया कि उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उपनिदेशक कृषि इटावा डॉ आर एन सिंह तथा विशिष्ट अतिथि प्रबंध कार्यकारिणी की सेक्रेटरी मंजू मिश्रा रही। प्रथम तकनीकी सत्र में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. रामचंद्र तथा चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर, उद्यानिकी संकाय के अध्यक्ष प्रो. विवेक कुमार त्रिपाठी ने नवाचार और स्टार्टअप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। द्वितीय तकनीकी सत्र में डॉ आदित्य कुमार ने पशुपालन में स्टार्टअप की नई तकनीकियों के बारे में विस्तार से चर्चा की व तृतीय तकनीकी सत्र में *आइडिया जेनरेशन* पर डॉ मनोज यादव ने अपने विचारों का साझा किया तत्पश्चात *हैंड आन ट्रेंनिंग* भी शैलेंद्र कुमार मूर्तिकार के सहयोग से कराया। चतुर्थ तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता राजा बलवंत सिंह कॉलेज आगरा के प्राध्यापक प्रो. राजवीर सिंह ने इन्नोवेशन एंड स्टार्टअप इन एग्रीकल्चर पर विस्तार से व्याख्यान दिया एवं पंचम तकनीकी सत्र में कॉलेज के आंतरिक वक्ता प्रो. एके पांडेय, प्रो एमपी सिंह, डॉ नवीन अवस्थी, डॉ संजय कुमार विश्वकर्मा, डॉ गोपीनाथ मौर्य आदि ने इनोवेशन स्टार्टअप एंड डेवलपमेंट इन एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी पर अपने-अपने विचारों एवं तकनीकियों का साझा किया। उसके उपरांत प्रतिभागियों के साथ पैनल डिस्कशन किया गया तथा पांचवें तकनीकी सत्र में प्रतिभागियों के द्वारा प्रेजेंटेशन किया गया एवं छठवें तकनीकी सत्र में प्रतिभागियों के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो राजवीर सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर मैं कह सकता हूं कि इस कार्यशाला के आयोजन से छात्र-छात्राओं को कौशल विकास नवाचार एवं स्टार्टअप के लिए जो प्रशिक्षित किया गया है। इस कार्यशाला का परिणाम भविष्य में देश के विकास में सहयोग करेगा। कार्यशाला के प्रोजेक्ट इन्वेस्टिगेटर डॉ संजीव कुमार ने कार्यशाला के पूरे सारांश को बताया । उन्होंने बताया कि इन दो दिवसों में 10 वक्ताओं ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये, चार प्रतिभागियों ने प्रेजेंटेशन दिया तथा 24 प्रतिभागियों ने पोस्टर प्रतियोगिता में सहभागिता की। उन्होंने बताया कि आईटी रोपड़ के द्वारा इस प्रोजेक्ट कार्य करने के लिए 70 अनुसूचित जाति एवं 30 अन्य वर्ग के छात्रों के प्रशिक्षण के लिए रुपया 100000/-(एक लाख रुपए) स्वीकृत किया था। अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ मनोज कुमार यादव ने सभी अतिथियों एवं वक्ताओं का धन्यवाद व्यापित किया। इस मौके पर प्रो नलिनी शुक्ला, प्रो धर्मेंद्र कुमार, प्रो ललित गुप्ता, डॉ आनंद सिंह, लेफ्टिनेंट ब्रह्मानंद, डॉ एस के एस चंदेल, अजय शर्मा, अश्वनी मिश्रा, डॉ दिव्य ज्योति मिश्रा, डॉ ज्योति भदोरिया, डॉ इंदुबाला मिश्रा, डॉ सत्यार्थ मौर्य, डॉ योगेश शुक्ला, शिक्षणेत्तर कर्मचारी देवेश चतुर्वेदी, कुलदीप अवस्थी, पवन सक्सेना, सुबोध शुक्ला, शिव मोहन अग्निहोत्री संदीप कुमार, शैलेंद्र कुमार, स्वतंत्र कुमार, जयवीर सिंह, अनिल कुमार, शिव कुमार, मनोज दीक्षित, सुनील शुक्ला, अविनाश तिवारी, ऋषि राज, रुस्तम बाबू, गजेंद्र सिंह आदि सहित 100 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को नमन करते हुए नगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सायंकाल एक तिरंगा यात्रा निकाली गई

🔊 पोस्ट को सुनें जसवंतनगर/इटावा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के अदम्य साहस और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *