Breaking News
Home / खबरे / जसवंतनगर / राम सुंदर दुबे को राष्ट्रीय पैरा लीगल वॉलंटियर एसोसिएशन का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया

राम सुंदर दुबे को राष्ट्रीय पैरा लीगल वॉलंटियर एसोसिएशन का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया


*राम सुंदर दुबे को राष्ट्रीय पैरा लीगल वॉलंटियर एसोसिएशन का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया*

जसवन्त नगर।क्षेत्र के गाँव राजपुर के रहने वाले राष्ट्रीय पैरा लीगल वॉलंटियर एसोसिएशन (NPLVA) में राम सुंदर दुबे को संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उनके अब तक के उत्कृष्ट कार्य और सेवा भावना को देखते हुए की गई है। श्री दुबे अब जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार आदि राज्यों के पदाधिकारियों की नियुक्ति तथा लीगल गतिविधियों का समन्वय देखेंगे।श्री दुबे इससे पहले राष्ट्रीय सचिव पद पर कार्य कर चुके हैं और उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA), नई दिल्ली में पीएलवीएस की बिहार उत्तर प्रदेश की मानदेय , बकाया आदि से अंतर्गत उत्पन्न समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नालशा में वह एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए विभिन्न राज्यों के पैरा लीगल वॉलंटियर्स की समस्याओं को सुलझाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चालिया, राष्ट्रीय महासचिव अर्चना साहनी, राष्ट्रीय सचिव अनिल यादव, राष्ट्रीय जनसंपर्क सचिव नरेंद्र , मोमिना तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष लालमन बाथम जिला उपाध्यक्ष ऋषभ पाठक, राजेंद्र यादव,अश्वनी त्रिपाठी, आदेश श्रीवास्तव , कुमारी नीरज,आदि लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई, अन्य पदाधिकारियों ने श्री दुबे को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।सभी ने आशा व्यक्त की कि राम सुंदर दुबे के अनुभव और समर्पण से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

आलू व्यापारी की पुत्री की मृत्यु के बाद परिजनों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

🔊 पोस्ट को सुनें आलू व्यापारी की पुत्री की मृत्यु के बाद परिजनों पर पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *