दबंगों ने युवक से मारपीट कर जाति सूचक गालियां दे सिर मुंडवाया
*पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जसवंतनगर।थाना क्षेत्र के ग्राम कटेखेड़ा में एक युवक के साथ दबंगों द्वारा मारपीट, सिर मुंडवाने और जातिसूचक गालियाँ देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित सूर्या जाटव पुत्र राजकुमार जाटव ने जसवंतनगर थाने में तहरीर देकर तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है।पीड़ित सूर्या के अनुसार, शुक्रवार की शाम करीब चार बजे वह गांव की ही एक युवती को जसवंतनगर से अपनी बाइक से गांव ला रहा था। युवती को उसने गांव के बाहर स्थित पानी की टंकी के पास उतार दिया। उसी दौरान गांव के ही तीन लोग—शिवम पुत्र मुन्नालाल,ब्रजमोहन पुत्र गजेंद्र और अजीत यादव पुत्र वसंत सिंह वहां आ पहुंचे और उसे रोक लिया। सूर्या का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उसे जातिसूचक गलियां देनी शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे लात-घूंसों और बेल्ट से पीटने लगे।यही नहीं, आरोप है कि उक्त दबंगों ने जबरन उसका सिर भी मुंडवा दिया और जान से मारने की धमकी दी।इस घटना से भयभीत सूर्या किसी तरह वहां से बचकर निकला और थाने पहुंचकर आप बीती बतायी।
वादी सूर्या की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं सहित एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर सीओ आयुषी सिंह के निर्देशन और थाना निरीक्षक राम सहाय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने तीनों आरोपियों शिवम, ब्रजमोहन और अजीत यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा