*प्रशासन हुआ सतर्क,सर्राफा बाजार में एसडीएम व सीओ ने की पैदल गश्त कर सीसीटीवी कैमरों जांच की*
जसवंतनगर। आगरा में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से एसडीएम कुमार सत्यम जीत सिंह एवं क्षेत्राधिकारी (सीओ) आयुषी सिंह ने थाना प्रभारी रामसहाय सिंह व पुलिस बल के साथ नगर के सर्राफा बाजार में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान अधिकारियों ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच कराई। कुछ कैमरों में तकनीकी खामियाँ पाई गईं, जिन्हें मौके पर ही ठीक कराया गया। वहीं कुछ कैमरे पूरी तरह खराब मिले, जिन्हें तुरंत मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने नगर के प्रमुख चौराहों सहित विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरों को भी चेक किया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
गश्त के दौरान अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे फुटपाथ व सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण तत्काल हटाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
सीओ आयुषी सिंह ने कहा कि सीसीटीवी निगरानी प्रणाली किसी क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाती है। सर्राफा बाजार जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। ऐसे में कैमरों की नियमित जांच और मरम्मत बेहद आवश्यक है। यह कदम बाजार में सुरक्षा और व्यापारियों में विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करेगा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा