*ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से साइकिल सवार युवक गंभीर पैर टूटा*
जसवंतनगर। क्षेत्र के गाँव भगवानपुर में शनिवार को सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। खेड़ा बुजुर्ग गाँव के रहनेव वाले 50 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र राजाराम कोल्ड स्टोर से गार्ड की ड्यूटी कर बापस साइकिल से अपने गांव खेड़ा बुजुर्ग लौट रहा था। जैसे ही वह भगवानपुर गांव में पहुंचा,तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी इस घटना में वीरेंद्र सिंह का वायां पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर घायल को तत्काल 108 एम्बुलेंस सेपायलट हिमांशु कुमार और ईएमटी अनूप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहाँ चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।
रिपोर्ट सुबोध पाठक इटावा