गुनगुन ज्वैलर्स की 1st एनिवर्सरी पर यूट्यूबर मृदुल तिवारी और बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट ने किया भव्य उद्घाटन

इटावा।गुनगुन ज्वैलर्स की पहली वर्षगांठ के अवसर पर प्रसिद्ध यूट्यूबर मृदुल तिवारी, जो बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं, ने शोरूम का भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर विशेष रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। रोड शो करते हुए मृदुल तिवारी रामलीला मैदान पहुँचे, जहाँ उनका इटावा की जनता ने जोरदार स्वागत किया।

इसके बाद होटल क्लार्क्स इन में आयोजित मीडिया वार्ता के दौरान मृदुल तिवारी ने कहा कि उनका बचपन इटावा में ही बीता है और बाद में वे नोएडा शिफ्ट हो गए। उन्होंने बताया कि—
“कई वर्षों बाद गुनगुन ज्वैलर्स के प्रो. अशोक वर्मा, सत्यम वर्मा, राज वर्मा ने निमंत्रण भेजा तो मैंने बिना देर किए इटावा आने का निर्णय ले लिया। यहाँ आकर जनता का इतना प्यार देखकर मैं अभिभूत हूँ।”
गुनगुन ज्वैलर्स की टीम और परिवार ने मृदुल तिवारी का विशेष सम्मान किया और एनिवर्सरी कार्यक्रम की बधाइयाँ दीं।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग—
प्रो. अशोक वर्मा, सत्यम वर्मा, राज वर्मा, राम जी वर्मा, वंश यादव, कृष्णा चतुर्वेदी, गीता वर्मा, गौरव वर्मा, रिषभ वर्मा आदि।
गुनगुन ज्वैलर्स के इस भव्य आयोजन और लोकप्रिय यूट्यूबर मृदुल तिवारी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal