खारझा झाल में नहाते समय किशोर डूबा, कई घंटे बाद मिला शव
जसवंतनगर। थाना बलरई क्षेत्र से गुजरने वाली भोगनीपुर गंग नहर से निकली खारझा झाल में रविवार को दोपहर12 बजे नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। नगला डम्बर धनुआ गाँव का रहने वाला 17 वर्षीय कक्षा 11 का छात्र जयप्रताप उर्फ अंशुल पुत्र बंसी मोहन अपने दोस्तों के साथ गाँव से करीब 18 किलोमीटर दूर पीहरपुर गाँव और ब्रह्माणी देवी मंदिर के बीच स्थित खारझा झाल में नहाने गया था।
बताते है कि नहाते समय वह झाल के आठवें कुंड में छलांग लगा बैठा, जिसकी गहराई लगभग 35 से 40 फीट थी। तेज पानी के दबाव और भंवर के कारण अंशुल गहराई में फंसकर डूब गया। उसके साथ नहा रहे दोस्तो ने आसपास के लोगों से कहीं तथा ग्रामीणों ने इसकी सूचना बलरई पुलिस को दी।
सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि किशोर की तलाश में हर संभव प्रयास किया गया
घटना की सूचना मिलते ही तुरंत बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद पुलिस बल और गाँव जाखन के रहने वाले एक तैराक युवक की मदद से किशोर की तलाश शुरू की गई। लगभग 4 से 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ऑपरेशन के बाद अंशुल को शाम 4 बजे खारजा झाल के बाहर निकाला गया
लगभग 4 घण्टे के रेस्क्यू जहा से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
घटना से गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही मां किरण देवी का कहना है कि वह घर से बाइक सही कराने तथा दुकान का सामान लेने की कह कर गया था और वह दोस्तो के साथ झाल पर कैसे पहुंच गया जिससे यह घटना घटित हुई है उसके घर में उससे छोटा भाई वंसुल भी है जो अकेला रह गया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
*इंसानियत*
जाखन गाँव के रहने वाले उमाशंकर गोताखोर तो नहीं है लेकिन पानी में तैरने का अच्छा अनुभव है।जब नदी नहर में डूबने जैसी कोई घटना घटित हो जाती है। तो अच्छे अच्छो के पसीने छूट जाते हैं लेकिन उमाशंकर अपने गांव के तीन चार साथियों के साथ हिम्मत करके कुंड में कूद गए और पानी में कुंड के कोने कोने में तलाश करने लगे तभी 1 घण्टे की खोजबीन के बाद डूबक लगाकर उमाशंकर जैसे ही पानी से निकले तो उन्होंने कहा कि लड़के का शव मिल गया है और अकेले ही उसके शव को पानी से बाहर निकाल कर बाहर ले कर आये।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा