देशी व मॉडल शराब की दुकानों पर सीओ ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
जसवंतनगर। डीएम व एसएसपी के निर्देश पर रविवार को क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सीओ आयुषी सिंह ने रामसहाय सिंह, उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार तथा नगर प्रभारी मनीष कुमार के साथ विभिन्न देशी शराब के ठेकों और मॉडल शॉप्स पर औचक निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने शराब दुकानों के लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर तथा बोतलों पर लगे बारकोड को स्कैन कर जांच की। इस दौरान ठेका परिसरों और कैंटीनों की भी गहनता से चेकिंग की गई तथा शराब के सैंपल एकत्र किए गए।
विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि निर्धारित मात्रा से अधिक शराब न बेची जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बल की सक्रियता से क्षेत्र के शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।सीओ आयुषी सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। अभियान के दौरान शराब की गुणवत्ता और वैधता की भी विशेष जांच की गई।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा