जसवंतनगर। विकसित कृषि अभियान के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा जसवंतनगर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सहयोग से सिरहौल गांव में किसानों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पराली न जलाकर गौशाला में दें गोबर की खाद उसके बदले में दिलवाएंगे और खेती की मिट्टी की उर्वरा शक्ति की जांच करवाएं। फॉर्मर रजिस्ट्री और कृषि योजना यंत्रों पर अनुदान के बारे में बताया।
कृषि वैज्ञानिक भूपेंद्र सिंह चौहान ने बीज शोधन के बारे में बताया कि नए बीज को किस तरीके से बुवाई करें। सीड्स मशीनरी के द्वारा इन सब के बारे में बताया।

उद्यान निरीक्षक सुधीर कुमार व सहायक विकास अधिकारी कृषि बलवीर सिंह व सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा आदेश कुमार ने भी किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों की जानकारी दी।शीलू तोमर ने किसानों को पराली न जलाकर उसे इकट्ठा कर उससे लाभ के बारे में बताया और किसानों को अभी धान पर चल रहे बीज क्रिसमस 1692 और 1718 पे अनुदान के बारे में जानकारी दी। प्रगतिशील किसान अरविंद प्रताप परिहार, संदीप बधेल, गोविन्द शर्मा, प्रमोद तोमर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal