Breaking News
Home / खबरे / इटावा / इटावा जिला ताइक्वांडो संघ के आयुष सिंह ने रचा नया कीर्तिमान

इटावा जिला ताइक्वांडो संघ के आयुष सिंह ने रचा नया कीर्तिमान


इटावा जिला ताइक्वांडो संघ के आयुष सिंह ने रचा नया कीर्तिमान

इटावा जिला ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ी आयुष सिंह ने केंद्रीय विद्यालय इटावा के आगरा रीजनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया ।संघ के महासचिव ने बताया कि दिनांक 25 अप्रैल से 28 अप्रैल को आगरा छावनी में स्थित केंद्रीय विद्यालय आगरा क्रमांक 3 में हो रही ताइक्वांडो रीजनल प्रतियोगिता में आयुष सिंह ने स्वर्ण स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। वही कोषाध्यक्ष व मुख्य कोच नबीला जी ने बताया कि आयुष सिंह गत 6 वर्षों से उनके यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। हाल ही में आयुष सिंह वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में इंडिया कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है।

सह सचिव हरी गोविंद सिंह व रोहित जी ने बताया कि आयुष उनके संघ के प्रतिभावान व संकल्पवान खिलाड़ी है। जिला मीडिया प्रभारी तरुण गुप्ता जी व श्यामजी ने बताया कि जिले से दो खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था एक तो आयुष सिंह अंडर 17 साल आयु वर्ग में अंडर45 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक वही सत्यम यादव ने अंडर 14 साल आयु वर्ग में ओवर 41 किलोग्राम भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले को गौरवान्वित किया।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

इटावा में परशुराम जन्मोत्सव पर पहलगांव घटना में दिवंगत लोगों को श्रद्दांजलि देने के लिए नौ कुंडीय हवन कार्यक्रम होगा

🔊 पोस्ट को सुनें *इटावा में परशुराम जन्मोत्सव पर पहलगांव घटना में दिवंगत लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *