Breaking News
Home / खबरे / इटावा / इटावा में परशुराम जन्मोत्सव पर पहलगांव घटना में दिवंगत लोगों को श्रद्दांजलि देने के लिए नौ कुंडीय हवन कार्यक्रम होगा

इटावा में परशुराम जन्मोत्सव पर पहलगांव घटना में दिवंगत लोगों को श्रद्दांजलि देने के लिए नौ कुंडीय हवन कार्यक्रम होगा


*इटावा में परशुराम जन्मोत्सव पर पहलगांव घटना में दिवंगत लोगों को श्रद्दांजलि देने के लिए नौ कुंडीय हवन कार्यक्रम होगा*

इटावा, भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर 29 अप्रैल को समस्त ब्राह्मण बंधुओं व प्रबुद्धजनों एवं संत गुरूओं की सहमति से परशुराम जन्मोत्सव पर कोई भी भव्य कार्यक्रम एवं रैली आदि का आयोजन नही किया जायेगा।

कश्मीर के पहलगांव में हुए हिंदू पर्यटकों के सामूहिक नरसंहार की बहुत ही दर्दनाक घटना के कारण केवल नौ कुंडीय हवन पूजन करके दिवगंत आत्माओं को श्रद्दांजलि दी जायेगी l सिंचाई विभाग इटावा के गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम संयोजक पं. राज कुमार शर्मा, के. के. त्रिपाठी, धर्मेंद्र दुबे, आलोक त्रिपाठी, डॉ.सुशील सम्राट प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सेवा समिति, बंटी बाजपेयी जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा), पारस दुबे जिलाध्यक्ष हिंदू जागरण मंच, डॉ.डी.के. पाण्डेय, सौरभ दुबे आदि ने बताया कि पहलगांव में हुयी आतंकवादी घटना से समस्त सनातन समाज बहुत आहत हुआ है।

इन सब स्थितियों को मद्दे नजर रखते हुए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि 29 अप्रैल को परशुराम जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा आदि कोई भी भव्य कार्यक्रम नही किया जायेगा l इसलिए 29 अप्रैल को प्रात: 10 बजे एकता कालोनी इटावा में केवल भगवान परशुराम जी का पूजन एवं हवन के बाद वैचारिक गोष्ठी करके मृत आत्माओं को शोक श्रद्दांजलि दी जायेगी।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया जा रहा दिव्यांग बच्चों की पहचान हेतु प्रशिक्षण

🔊 पोस्ट को सुनें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया जा रहा दिव्यांग बच्चों की पहचान हेतु …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *