राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ इटावा द्वारा आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि,
पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन जमकर नारे बाजी की
इटावा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की आत्मा की शांति हेतु राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, इटावा द्वारा छैराहा पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर पुतला दहन किया और कड़ी नारेबाजी के माध्यम से अपना आक्रोश प्रकट किया।

इस श्रद्धांजलि सभा में जिला अध्यक्ष लव त्रिपाठी के नेतृत्व में संगठन के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से जिला संरक्षक संजय दुबे, राजीव दुबे, संतोष बाबू शुक्ला, महिला जिला संरक्षक गुड्डी बाजपेई, ज्योति पालीवाल, मंजू दुबे, जिला प्रभारी अमित दीक्षित, जिला प्रवक्ता अमित पांडे, जिला महामंत्री मोहित दुबे, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी और जीत दुबे, गिरधर दीक्षित, अमित कुमार, पंडित राज, अभिषेक दुबे, दिलीप दुबे, मुकेश दुबे, आशीष दुबे, मयंक महेरे, ओम जी दीक्षित तथा गोपाल अवस्थी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

सभी सदस्यों ने एक स्वर में शहीदों के बलिदान को नमन किया और आतंकवाद के विरुद्ध सशक्त और कठोर कदम उठाने की मांग की।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal