Breaking News
Home / अधिकारी / नगरपालिका इटावा द्वारा मंदिर एवं श्मशान घाट पर विशेष कार्य-आस पास के ज़िलों में भी हो रहा नाम

नगरपालिका इटावा द्वारा मंदिर एवं श्मशान घाट पर विशेष कार्य-आस पास के ज़िलों में भी हो रहा नाम


इटावा नगर के काली वाहन मंदिर और आस-पास के क्षेत्रों में किए जा रहे सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों को लेकर जनता के लिए पूरी जानकारी।

C TimesEtawah Chanchal Dubey             Exclusive Report

“इटावा में काली वाहन मंदिर का भव्य सौंदर्यीकरण – नगर पालिका चेयरमैन की पहल”

“चेयरमैन ज्योति गुप्ता के प्रयास से काली वाहन मंदिर और नगर हुआ और भी खुबसूरत”इटावा का गौरव बढ़ा

  • मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:
  • विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य
  • काली वाहन मंदिर का सौंदर्यीकरण
  • नगर की सीमाओं पर प्रवेश द्वार का निर्माण
  • मार्ग प्रकाश (लाइटिंग) की व्यवस्था
    नगर के चौराहों और पक्का तालाब का सौंदर्यीकरण
  • जलभराव के समाधान हेतु नालों का निर्माण
  • पेयजल आपूर्ति के लिए वाटर कूलर और पम्प की स्थापना
  • खर्च का विवरण (अनुमानित)
    कुल लागत (जीएसटी घटाकर): ₹21,85,559 कारपेट, लाइटिंग, बेंच, डस्टबिन, गमले, पौधे आदि की खरीद और स्थापना का विस्तृत व्यय दर्शाया गया है।ठेकेदार का लाभांश: लगभग 10% से भी कम बताया गया है।
  • उल्लेखनीय कार्य
    25 सजावटी बेंच (नोएडा से)
    30 डस्टबिन (पशु-पक्षियों की डिज़ाइन में, लखनऊ से)
    40 बड़े गमले + 50 छोटे गमले (फैंसी पौधों के साथ, गुड़गांव से)320 पौधे (काली वाहन मंदिर तक मार्ग पर)
    सजावटी नीयोन लाइटिंग (6 क्विंटल लोहे के पाइप और 180 मीटर स्ट्रिप के साथ)

इसी क्रम में नगरपालिका ने श्मशान घाट पर भी विशेष ध्यान दिया है। वहाँ साफ-सफाई, पक्का फर्श, पेयजल की व्यवस्था और बैठने के लिए बेंचें लगवाई गई हैं। इसके साथ ही प्रकाश व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है, ताकि अंतिम संस्कार के समय आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

नगर पालिका चेयरमैन ज्योति गुप्ता ने जनता से नगर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।

काली वाहन मंदिर का सौंदर्यीकरण
रोटो टॉवर के गमले एवं विदेशी पौधों की स्थापना,नगर सीमाओं पर प्रवेश द्वार निर्माण,मार्ग प्रकाश (स्ट्रीट लाइटिंग) की व्यवस्था नगर के प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण,पक्का तालाब का सुंदरीकरण,जलभराव की समस्या दूर करने हेतु नालों का निर्माण पेयजल आपूर्ति के लिए वाटर कूलर व पम्प स्थापना।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा 

About C Times Etawah

Check Also

दशहरा पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब।

🔊 पोस्ट को सुनें दशहरा पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब। जसवंतनगर/इटावा। शारदीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *