इटावा : जिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत इटावा जिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा विधायक सरिता भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवजात बच्चियों की माताओं को सम्मानित किया गया तथा उनके बीच बच्चियों के लिए वस्त्र और मिठाई वितरित की गई।
साथ ही, अभिभावकों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे सीधे जिला प्रोबेशन कार्यालय, मऊ से संपर्क कर सकते हैं।
इस आयोजन का उद्देश्य समाज में कन्या जन्म को प्रोत्साहित करना और बेटियों के महत्व के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना रहा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा