जनपद इटावा अष्टमी एवं रामनवमी के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में उपजिलाधिकारी जसवंतनगर एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर द्वारा थाना बलरई क्षेत्र अंतर्गत ब्राह्मणी देवी मंदिर पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा।
आज दिनांक 05.04.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में उपजिलाधिकारी श्री कुमार सत्यमजीत सिंह एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर श्री नागेन्द्र चौबे द्वारा अष्टमी एवं रामनवमी के दृष्टिगत थाना बलरई क्षेत्रान्तर्गत स्थित ब्राह्मणी देवी मंदिर पर लगे मेले की सुरक्षा व्यवस्था एवं मंदिर में श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया गया । साथ ही *क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर श्री नागेंद्र चौबे ने बताया कि मंदिर परिसर की निगरानी के लिए कुल 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं इसके साथ ही सिविल पुलिस, पीएसी और महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। लगातार ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेले में अभी तक 25 लोग गुम हो गए थे उन्हें खोज कर खोया पाया केंद्र के माध्यम से परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है।* श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए एम्बुलेंस और मेडिकल टीम 24 काम कर रही है एवं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना बलरईं समेत कई थानों के थाना प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।इस दौरान पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा