पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल, ग्वालियर बायपास पर अष्टमी पर कन्या भोज का आयोजन।
ग्वालियर बायपास स्थित पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल, मानिकपुर मोड़ पर अष्टमी के पावन अवसर पर भव्य कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य, डीटीसी सीबीएसई इटावा के डॉ. कैलाश चंद यादव की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
डॉ. यादव ने स्वयं कन्याओं को दही-जलेबी का भोज परोसा और उन्हें दक्षिणा प्रदान कर देवी स्वरूप कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का यह पर्व नारी शक्ति के सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक है। कन्या पूजन हमारी संस्कृति की सुंदर परंपरा है, जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना चाहिए।
विद्यालय परिवार की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में माता रानी से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
रिपोर्ट जितेंद्र सिंह चौहान