जसवंतनगर विद्युत एसडीओ का नया चेहरा: आनंद पालसिंह ने संभाला पदभार, उपभोक्ताओं की सुविधा को बताया
जसवंतनगर बिजली घर पर हुआ नए विद्युत उपखंड अधिकारी का पदभार ग्रहण समारोह, अलीगढ़ निवासी आनंद पाल सिंह ने नए एसडीओ के रूप में कार्यभार संभाला
जसवंतनगर के बिजली घर पर हुए कार्यक्रम में नए एसडीओ आनन्द पाल सिंह ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि कार्य क्षेत्र में बेहतर सेवाएं देना और सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना उनका मुख्य लक्ष्य है। विद्युत उपभोक्ताओं को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। आनंद पाल सिंह ने उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि वे बिना किसी हिचक के अपनी समस्याएं उनके सामने रख सकते हैं। उन्होंने हर उपभोक्ता को सम्मान देने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का वादा किया। इससे पहले आनंद पाल सिंह इटावा सदर में एसडीओ के पद पर तीन वर्ष से आधिक समय तक सेवाएं दे चुर्के हैं।उनके पदभार ग्रहण करने पर कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पूर्व प्रधान मनोज कुमार समेत कार्यालय के लगभग सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा