Breaking News
Home / न्यूज़ / डांडिया नाइट में महिलाओं ने शानदार डांस कर जलवा बिखेरा

डांडिया नाइट में महिलाओं ने शानदार डांस कर जलवा बिखेरा



इटावा डांडिया नाइट एक पारंपरिक गुजराती नृत्य समारोह में पहुंची मुख्य अतिथि एसएसपी पत्नी नीलम राय वर्मा जिनका भव्य स्वागत किया गया।

नीलम राय, सीमा सिंह, सुनीता मिश्रा, पूनम चौहान कार्यक्रम का संचालन सोनल दुबे ने किया।विशेष रूप से नवरात्रि के दौरान मनाया जाता है। इस दौरान ढोल-नगाड़े और संगीत के साथ डांडिया खेलते नज़र आए बच्चे और महिलाएँ(लकड़ी की छड़ियाँ) लेकर नृत्य करते दिखे।यह एक बहुत ही खुशी और उमंग भरा आयोजन होता दिखा, जिसमें लोग पारंपरिक परिधान पहनकर महिलाए भाग लेते नज़र आए डांडिया नाइट में लोग समूहों में एक दूसरे के साथ डांडिया खेलते  और नृत्य करते हैं, जिससे यह एक सामूहिक उत्सव बनता दिखा, नवरात्रि पर आयोजित इस कार्यक्रम में अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी।

रंब बिरंगी रोशनी में पूरा माहौल में जगमगा रहा था। लाइव ढोल और गरबा संगीत की ताल पर उपस्थित लोग झूमते और थिरकते नजर आए। डांडिया प्रेमियों ने पारंपरिक गुजराती धुनों पर रंग-बिरंगे परिधानों में नृत्य किया। कार्यक्रम में में शामिल डीजे ने पारंपरिक गरबा और डांडिया ट्रैक्स को अपने खास अंदाज में रीमिक्स किया।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा 

 

 

 

About C Times Etawah

Check Also

जनता कॉलेज बकेवर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन।

🔊 पोस्ट को सुनें *जनता कॉलेज बकेवर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन।* जनता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *