Breaking News
Home / खबरे / इटावा / दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में डिस्ट्रिक्ट टॉपर्स हुए सम्मानित

दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में डिस्ट्रिक्ट टॉपर्स हुए सम्मानित


दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में डिस्ट्रिक्ट टॉपर्स हुए सम्मानित

इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा में मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। स्वागत भाषण में प्रिंसिपल भावना सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । इटावा सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स के अध्यक्ष फादर शीजू जार्ज ने सभी अतिथियों को संबोधित किया इसी क्रम में इटावा सहोदय स्कूल संगठन के अध्यक्ष एवं सीबीएसई सिटी कोर्डिनेटर, डॉ आनंद मुनि ने भी सभी प्रिंसिपल को संबोधित किया।
कार्यक्रम में डॉ कैलाश यादव प्रिंसिपल पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल एवम सीबीएसई ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर,इटावा,डॉ धर्मेंद्र शर्मा प्रिंसिपल नारायण कालेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स,अनूप मिश्रा प्रिंसिपल थिओसोफिकल इंटर कालेज इटावा,अभिषेक सक्सेना प्रिंसिपल पुलिस मॉडर्न स्कूल इटावा, सौरभ दुबे प्रिंसिपल सेवन हिल्स इंटर कालेज इटावा,वेद पाठी प्रिंसिपल एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल जसवंतनगर इटावा,मनोज एम एस डिवाइन लाइट पब्लिक इंटर कालेज इटावा, चंचल सिंह आर्मी पब्लिक स्कूल,कौशल किशोर प्रिंसिपल किड्स वैली स्कूल इटावा भी उपस्थित रहे।

जनपद के विभिन्न विद्यालयों के क्लास 10 और क्लास 12 के टॉपर छात्र छात्राओं को भव्य समारोह में सम्मानित किया गया जिनमे
ए पी एस कॉलेज इटावा क्लास 10 से सोमेश शर्मा एवम क्लास 12 से सत्यम सम्मानित हुए इसी प्रकार एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल,इटावा से शिवांग तिवारी और एंजिल,अवध इंटरनेशनल एकेडमी ,इटावा से तान्या एवम कार्तिकेय चौधरी, दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा से आयुष कृष्ण यादव एवम अदिति सिंह,डिवाइन लाइट पब्लिक इंटर कॉलेज,इटावा से मो0 हम्माद खान एवम सौम्या पांडेय,जी सी जीनियस पब्लिक स्कूल,इटावा से आदित्य तिवारी एवम रागी दुबे, होली प्वाइंट एकेडमी,इटावा से कृष्णा एवम जूही विष्णानी,जायोत्री एकेडमी भरथना से प्रतीक शर्मा और श्रेष्ठ गुप्ता,किड्स वैली स्कूल बसरेहर से अतुल शाक्य,लॉर्ड मदर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल,बकेवर अर्णव पाठक एवम हर्षित कुमार,माउंट लिट्रा जी स्कूल (एमनीव विजन स्कूल,इटावा) से देवांश तिवारी एवम सिद्धि भदौरिया ,नारायण कालेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स इटावा से अभिनव राजौरिया एवम ध्रुविका शर्मा,पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल,इटावा से श्रेयांशी, पुलिस मॉडर्न पालिक स्कूल इटावा से मृत्युंजय चतुर्वेदी एवम अक्षरा सक्सेना, रॉयल ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल,इटावा से आर्यन कुमार एवम श्वेता राजपूत ,सेवन हिल्स इंटर कॉलेज,इटावा आकांक्षा यादव एवम अनुभव राजपूत ,शकुंतलम इंटरनेशनल स्कूल,इटावा से नवनीत एवम अर्जुन राजपूत, एस एस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल सैफई इटावा से गोल्डी यादव एवम जैना आदिल,संत विवेकानंद सीरियस सेकेंडरी पब्लिक स्कूल इटावा से शुभी गौतम एवम सिद्धांत सिंह,सेंट मेटी इंटर कॉलेज इटावा से अग्रिमा सिंह एवम अर्णव सिंह,सेंट पीटर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल इटावा से आराध्य जैन एवम केशव अग्रवाल , मुस्कान गुप्ता,सेंट जेवियर्स स्कूल इटावा से अभय प्रताप सिंह एवम ,सुदीति ग्लोबल एकेडमी इटावा से प्रखर गुप्ता एवम यश,सुदिती ग्लोबल अकैडमी नगला लल्लू फूलरई इटावा से प्रियांशी एवम प्राची, थियोसोफिकल इंटर कॉलेज इटावा से ओम तिवारी एवम इशिता अग्रवाल को मंच से विभिन्न सम्माननीय अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कक्षा 12 के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के साथ ही डीपीएस की छात्राओं द्वारा मंच से सुंदर क्लासिकल डांस प्रस्तुत किया गया। अगले क्रम में कक्षा 10 के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के साथ ही डीपीएस की छात्राओं द्वारा शानदार फोल्क डांस प्रस्तुत किया गया।

अगले क्रम में भविष्य के वैज्ञानिकों को तलाशने हेतु विद्यालय स्तर पर होने वाली भारत की सबसे बड़ी डिजिटल प्रतिभा खोज परीक्षा (2024 – 25) विद्यार्थी विज्ञान मंथन में जिला स्तर पर चयनित कक्षा 6 से 11 के कुल 20 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें सेंट मैरी इंटर कालेज के तीन, सुदिति ग्लोबल एकेडमी के 6 दिल्ली पब्लिक स्कूल के 8 होली प्वाइंट एकेडमी भरथना के 2 एवम कंपोजिट स्कूल सियालता का 1 छात्र सम्मानित किया गया ।

विज्ञान भारती इटावा विभाग के सचिव कुलदीप अवस्थी ,संयोजक अत्री दीक्षित सहित जिला समन्वयक,इटावा मनोज कुमार शर्मा द्वारा सम्मान समारोह को संपन्न कराया गया । अंत में मनोज एम एस सेक्रेटरी, ईएसएससी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इसी के साथ सम्मान समारोह में टॉपर्स छात्र छात्राओं ने सभी उपस्थित बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए जिनमे ध्रुविका शर्मा,अदिति सिंह,प्रखर गुप्ता,अग्रिमा सिंह ने संबोधित किया। सम्मान समारोह के कार्यक्रम का सफल संचालन ऋतु वर्मा ने किया।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

51 बुजुर्गों को विश्व वरिष्ठ नागरिकता दिवस के अवसर पर ब्राह्मण समाज महासभा द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया

🔊 पोस्ट को सुनें *वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह हुआ संपन्न* इटावा के राजेश्वरी गार्डन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *