सर्पदंश के तीन मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफल उपचार।
जसवंतनगर/इटावा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंत नगर में बीते दो माह में सर्पदंश के तीन मरीजों का सफल इलाज कर उन्हें सकुशल घर भेज दिया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सर्पदंश से बचाने की एंटी स्नेक बाइट वैक्सीन अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। वर्तमान में कुल 55 डोज उपलब्ध हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर छह लोगों की जान बचाई जा सकती है।
डॉ. सिंह ने बताया कि 19 जून को नगला तोर की 27 वर्षीय नेहा पाठक, 12 जुलाई को नगला केशो की 19 वर्षीय नीशू और 13 जुलाई को गढ़ी रामधन के रहने वाले इश्लाम खान को सांप ने काट लिया था। तीनों मरीजों को समय रहते एंटी स्नेक बाइट वैक्सीन देकर उचित उपचार किया गया, जिससे उनकी जान बच सकी। सभी को पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर भेज दिया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि सर्पदंश की स्थिति में तुरंत अस्पताल पहुंचें और घरेलू इलाज में समय न गंवाएं। अस्पताल पूरी तरह तैयार है और दवाइयों की कोई कमी नहीं है।
C Times Etawah Online News Portal