Breaking News
Home / न्यूज़ / सदर विधायक सरिता भदौरिया की अध्यक्षता में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया

सदर विधायक सरिता भदौरिया की अध्यक्षता में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया


इटावा सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया जी की अध्यक्षता में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज भीमराव अंबेडकर जी का 134 वां जन्म दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर जी ने समाज में समानता का कार्य किया एवं गरीब महिला, नौजवान किसान भाइयों के लिए संघर्ष किया । उन्होंने कहा कि पंच तीर्थ की स्थापना की ना कोई छोटा है ना कोई बड़ा है जो पड़ेगा वह बढ़ेगा एवं उन्होंने ऊच, नीच के भाव से निकाला।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में एक छोटे से गांव में 14 अप्रैल को हुआ था। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सबसे ज्यादा शिक्षा पर जोर दिया एवं उनका एक ही मूल मंत्र था की दो रोटी कम खाना है बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलानी है। उन्होंने कहा कि हमें भी सभी के साथ सम्मान व्यवहार रखना चाहिए एवं उनके विचारों पर विशेष ध्यान देना चाहिए एवं उनके पद चिन्हों पर अवश्य चलना चाहिए यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि उनके पिता सेवा में एक छोटे से पद पर नौकरी करते थे, बाबा साहब बड़े ही तेज दिमाग के थे एवं वह एक समिति के अध्यक्ष भी बनाए गए थे। उन्होंने कहा बाबा साहब बहुत ही ज्ञानी थे एवं वह बहुत ही विद्वान थे। उन्होंने कहा कि उस दिनों में छुआछूत जैसी समस्याएं थीं इस कारण उन्हें शुरुआती शिक्षा में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन बाबा साहब बचपन से ही बुद्धिमान और पढ़ाई में अच्छे थे इसलिए उन्होंने जात-पात की जंजीरों को तोड़ अपनी शिक्षा पूरी की।
उन्होंने कहा कि भारत रत्न अंबेडकर ने पूरा जीवन संघर्ष में ही बिताया वह आजादी की लड़ाई में शामिल हुए और स्वतंत्र भारत को एक लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने के लिए संविधान निर्माण में अतुल्य भूमिका निभाई बाबा साहब ने पिछड़े और कमजोर वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया।कार्यक्रम का संचालन संजय वर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव,वरिष्ठ पत्रकार स्तंभकार गणेश ज्ञानार्थी , उप जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव सहित कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हीट वेव की पूर्व तैयारी एवं संभावित बाढ़ स्थित से निपटने की तैयारी के संबंध में नवीन सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित

🔊 पोस्ट को सुनें इटावा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हीट वेव की पूर्व तैयारी एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *