इटावा आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बाबा साहब के जन्मजयंती के अवसर पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि महाविद्यालय, इटावा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायिका सरिता भदौरिया, विभाग प्रमुख प्रो० पद्मा त्रिपाठी, कार्यक्रम अध्यक्ष व डीन प्रो० एन के शर्मा विशिष्ट अतिथि इं0 जयवीर सिंह तोमर, विभाग संगठन मंत्री तरूण बाजपेई,जिला प्रमुख प्रो० सुनील सिंह सिंगर ,नगर उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक आर्यन त्रिपाठी के द्वारा बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास इस भाव के साथ बाबा साहब ने अपनी जीवन यात्रा प्रारंभ की। उन्होंने सभी समाज को जोड़ने का कार्य किया। वे जाति प्रथा व सामाजिक भेदभाव के कट्टर विरोधी थे। संविधान निर्मात्री समिति में 15 महिलाओं को स्थान देकर बाबा साहब ने सिद्ध कर दिया कि महिलाएं भी बराबर की हकदार हैं। विभाग प्रमुख प्रो० पदमा त्रिपाठी ने बहुआयामी व्यक्तित्व युक्त बाबा साहब के आदर्श विचारों और उनके कार्य शैली से लोगों को प्रेरणा लेने की बात कही ।उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने उच्च विचारों के कारण ही महापुरुष बनता है।उनके लिए शिक्षा ही जीवन का आधार व प्राण शक्ति है।आज इतने वर्षों के बाद भी बाबा साहब के विचार समाज के प्रत्येक वर्ग व व्यक्ति के लिए अनुकरणीय हैं। यदि हम उनके एक भी विचार को जीवन में उतार पाते हैं तो यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो० एन के शर्माने उनको बुक मशीन कहा क्योंकि वह प्रतिदिन चार से पांच किताबें अवश्य पढ़ते थे। उन्होंने अपने जीवन में किताबों को ही ज्ञान का एकमात्र मूल मंत्र माना। उन्होंने शिक्षा के द्वारा ही संकीर्ण विचारधारा से घिरे हुए समाज में अपने आप को एक विद्वान और महापुरुष के रूप में स्थापित किया। विभाग संगठन मंत्री तरूण बाजपेई जी ने बताया कि कानून मंत्री रहते हुए बाबा साहब ने बहुत से सुधारों की वकालत की ।उनके पास 32 डिग्रियां थीं और वे नौ भाषाओं के ज्ञाता थे।उनके जीवन यात्रा में उनके शिक्षक व उनके गुरु कृष्ण केशव आंबेडकर का योगदान अविस्मरणीय है।जिला प्रमुख प्रो० सुनील सेंगर ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए बाबा साहब के राजनीतिक विचारों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन अवशी पाठक के द्वारा किया गया।आज के कार्यक्रम में बाबा साहब के जयंती के अवसर पर *बाबा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का भारतीय राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में योगदान* विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रांत छात्रा प्रमुख डॉ अरुणा दुबे, प्रान्त सविष्कार सह प्रमुख अमित शिखरवार, अभिषेक राठौर, नगर उपाध्यक्ष डॉ० श्वेता दुबे, डॉ अजय दुबे, मुकुंद माधव, चित्रा परिहार, राजन बाजपेई, लकी गुप्ता, रोहित गुप्ता, दीपक वर्मा, आयुष शर्मा, कुनाल दुवे, असित यादव, अमरनाथ दुवे, असित यादव, सक्षम यादव, देव प्रभाकर शर्मा, हरिओम कुमार, श्वेता सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा