तालाब में युवक का शव मिलने से सनसनी, ब्लड कैंसर से था पीड़ित
जसवंतनगर । क्षेत्र के ग्राम खेड़ा बुजुर्ग में शुक्रवार की सायं तालाब में युवक का शव तैरता मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। शव की पहचान गांव निवासी 28 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है। शिनाख्त उसके पिता हरि प्रसाद, पत्नी मिथलेश और एक वर्षीय पुत्र डुग्गू ने की।
परिजनों के अनुसार मोहित पिछले कुछ समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित था और लगातार इलाज में पैसे खर्च होने से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसके पिता हरि प्रसाद ने बताया कि मोहित 13 मई, बुधवार से ही घर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जसवंतनगर थाने में दर्ज कराई गई थी।
गांव के ही ग्रामीण लाखन सिंह और अवनीश कुमार ने बताया कि उन्होंने मोहित को दो दिन पूर्व तालाब की दिशा में जाते देखा था। शुक्रवार की शाम कुछ ग्रामीण जब तालाब की ओर गए, तो उन्होंने पानी में शव को तैरते देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना पर उप निरीक्षक शिव शंकर मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि युवक की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई साजिश है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
रिपोर्ट सुबोध पाठक,जसवंतनगर