जसवंत नगर में सड़क हादसा: हाईवे पर अज्ञात वाहन नेबाइक को मारी टक्कर, एक भाई की मौत, दूसरा घायल
जसवंत नगर के ग्राम भतौरा के दो सर्गे भाइयों की बाइक को सोमवार शाम एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बड़े भाई अजय पांडे (40) की मौके पर मौत होगई। छोटे भाई विजय पांडे (38) गंभीर रूप से घायल हैं।
दोनों भाई जसवंत नगर की पड़ाव मेंडी में एक सुनार की दुकान पर काम करते थे। हादसा उस समय हुआ जब वे इटावा के मोहल्ला चौगुरजी में स्थित मकान पर जा रहे थे। जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम नगला कन्हई के सामने हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों भाइयों को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। विजय का इलाज जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस द्वारा दुर्घटना करने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है। हादसे से परिवार में शोक की लहर है। अजय पांडे पुत्र रामनरेश के परिजन सदमे में हैं।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा