Breaking News
Home / खबरे / इटावा / डीपीएस ने स्टेट ताईक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 4 गोल्ड सहित 12 मेडल

डीपीएस ने स्टेट ताईक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 4 गोल्ड सहित 12 मेडल


डीपीएस ने स्टेट ताईक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 4 गोल्ड सहित 12 मेडल

कानपुर में आयोजित चैंपियनशिप में 4 गोल्ड,5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज सहित कुल 12 मेडल्स जीते

इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा ने कानपुर डीपीएस में आयोजित यूपी स्टेट ताईक्वांडो चैंपियनशिप में अंडर 15 आयु वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड,5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मैडल जीतकर अपने स्कूल और जनपद को गौरवान्वित किया है।

डीपीएस कानपुर में दिनांक 10 से 13 अप्रैल तक यूपी स्टेट ताईक्वांडो चैंपियनशिप आयोजित की गई थी जिसमे पूरे उत्तर प्रदेश के ईस्ट,वेस्ट,नॉर्थ एवम साउथ जोन के विद्यालयों के सैकड़ों ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिनको पछाड़ते हुए इन बच्चों ने यह उपलब्धि हासिल की है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा की प्रधानाचार्या भावना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमारे स्कूल की खेल प्रशिक्षिक व ताईक्वांडो कोच “आराधना तिवारी” के कुशल दिशा निर्देशन ने ही हमारे इन चैंपियंस ने स्टेट लेवल पर शानदार विजयश्री तक पहुंचाया है।

इस प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में ईस्ट वेस्ट,नॉर्थ,साउथ जोन के अंतर्गत आने वाले राज्यों के सभी सीबीएसई स्कूलों के बेहतरीन खिलाडी प्रतिभाग कर रहे थे लेकिन हमारे डीपीएस इटावा के इन बच्चों ने अपनी कड़ी मेहनत से 4 गोल्ड,5 सिल्वर,3 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने विद्यालय के नाम दर्ज कर लिए ।

इस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल के क्लास 5 की छात्रा रुद्राक्षी कुशवाहा ने गोल्ड और ब्रॉन्ज दो मेडल अपने नाम किए तो वहीं क्लास 7 की प्रियांशी वर्मा ने भी गोल्ड मेडल पर ही निशाना लगाया, इसी तरह क्लास 7 की ही श्रेयांशी ने भी अलग अलग क्रम में प्रतिभाग करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता तो क्लास 6 के आदित्य ने भी एक गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। इसी प्रकार क्लास 9 के आइरिश वर्मा ने सिल्वर मेडल जीता तो क्लास 8 के इशित कुमार ने 2 सिल्वर मेडल अपने नाम किए। क्लास 9 के देवांश गुप्ता ने एक सिल्वर तो क्लास 7 के पार्थ राज ने एक ब्रॉन्ज मेडल और क्लास 9 के अर्णव कुमार ने एक ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। अब इन उपलब्धियों के साथ एक विशेष बात यह भी है कि, इन्हीं बच्चों में से तीन होनहार बच्चे महाराष्ट्र के नासिक में होने वाली आगामी राष्ट्रीय ताईक्वांडो चैंपियनशिप में दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खुशी के इस अवसर पर डीपीएस, इटावा के चैयरमैन डॉ विवेक यादव ने सभी नन्हें चैंपियंस को उनकी शानदार जीत की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि,ये सभी मेडल्स हमारे विद्यालय के बच्चों की शिक्षा और खेल की विशिष्ट उपलब्धियां है जो आने वाले समय में इन्हें एक राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी भी अवश्य बनायेंगी।

चेयरमैन डीपीएस डॉ विवेक यादव ,वाइस प्रेसिडेंट डॉ प्रीति यादव, प्रिंसिपल भावना सिंह ने सभी मेडल के विजेताओं सहित विद्यालय की ताईकवांडो कोच “आराधना तिवारी” को उनकी कड़ी मेहनत और श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। समस्त डीपीएस परिवार में इन 12 मेडल्स की शानदार जीत के बाद खुशी का माहौल है।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

इटावा में Senco गोल्ड एंड डायमंड शो रूम का भव्य उद्घाटन

🔊 पोस्ट को सुनें इटावा में Senco गोल्ड एंड डायमंड शो रूम का भव्य उद्घाटन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *