प्रॉमिनेंस वर्ल्ड स्कूल, नोएडा को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान — शिक्षा क्षेत्र में भारत की वैश्विक उपलब्धि
नोएडा/इटावा, अगस्त 2025 —
इटावा की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था सुदिति ग्लोबल एकेडमी द्वारा नोएडा में स्थापित प्रॉमिनेंस वर्ल्ड स्कूल ने वैश्विक शिक्षा मंच पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हुए “Premier Innovative School” श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किया है। यह सम्मान मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित “जागरण अचीवर्स अवॉर्ड 2025” में प्रदान किया गया।
इन दोनों संस्थाओं के निदेशक श्री मणि कुमार को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया, जो कि शिक्षा में नवाचार, वैश्विक दृष्टिकोण, समावेशी पद्धति और छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु किए गए प्रयासों की वैश्विक मान्यता है।
🏅 सम्मान प्रदान करने वाले प्रमुख अतिथि:
🔹 श्री वेथा मूर्ति पोनुसामी
(संस्थापक अध्यक्ष – Malaysian Advancement Party (MAP), पूर्व कैबिनेट मंत्री – राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक कल्याण, मलेशिया; बैरिस्टर-एट-लॉ – लिंकन इन, यू.के.)
🔹 सुश्री शुभाषिनी नारायणन
(उप उच्चायुक्त – भारतीय उच्चायोग, कुआलालंपुर, मलेशिया)
इस भव्य समारोह में कई देशों के शिक्षाविद, राजनयिक, और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। भारतीय शिक्षा व्यवस्था के नवाचार और नेतृत्व को इस मंच पर विशेष रूप से सराहा गया, जिसने देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
सुदिति ग्लोबल एकेडमी के चेयरमैन श्री सतीश कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मयंक यादव, प्राचार्य श्री कमल कुमार, एवं समस्त विद्यालय परिवार ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर श्री मणि कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
“यह पुरस्कार न केवल हमारे संस्थान के लिए, बल्कि सम्पूर्ण भारतीय शिक्षा जगत के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह हमें और अधिक समर्पण के साथ वैश्विक शिक्षा के मानकों को अपनाने व विद्यार्थियों के भविष्य को निखारने हेतु प्रोत्साहित करता है।” — श्री मणि कुमार
यह अंतरराष्ट्रीय मान्यता सुदिति ग्लोबल एकेडमी और प्रॉमिनेंस वर्ल्ड स्कूल के विजन और गुणवत्ता की पुष्टि करती है, तथा भारत की नई पीढ़ी को उत्कृष्ट, समावेशी एवं वैश्विक शिक्षा देने के लक्ष्य को और अधिक सशक्त बनाती है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा