शिक्षकों का विदाई समारोह संपन्न हुआ, भावभीनी विदाई दी गई।
जसवंतनगर/इटावा। ऑल टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित सेवानिवृत्ति शिक्षक विदाई समारोह का आयोजन बी आर सी सभागार में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि अजय कुमार यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
विकासखंड के बेसिक शिक्षा परिषद से 10 शिक्षक शिक्षिकाएं सेवानिवृत्त हुए। जिसमे लक्ष्मण सिंह, यूपीएस पीहरपुर कुलसुम फात्मा, कम्पोजिट खेड़ा धौलपुर वकील खाँ, नगला सेवाराम अब्दुल कय्यूम खां कम्पोजिट विद्यालय भैसरई रमेश चन्द्र कम्पोजिट विद्यालय परसौआ जगतेंद्र पाल प्राथमिक विद्यालय तमेरी अरबिंद कुमार प्राथमिक विद्यालय नगला नवल मीना जाटव कम्पोजिट विद्यालय बलैयापुर अवनीश मधुर प्राथमिक विद्यालय उतरई शमशुद्दीन प्राथमिक विद्यालय मलाजनी सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त शिक्षकों का विशिष्ट अतिथि एवं अटेवा जिलाध्यक्ष अजय ने फूलमालाओं से अभिवादन किया। मंच का संचालन जिला कॉर्डिनेटर विवेक गुप्ता ने किया।जिला महामंत्री लवकुश जाटवानी एवं जिला पर्यवेक्षक राजेश जादौन ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सभी सेवानिवृत्ति शिक्षकों का सम्मान किया। अटेवा बेसिक प्रभारी मधुर श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्ति साथियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
जिला कॉर्डिनेटर साथियों में रवि यादव, सूर्यप्रकाश, आलोक चौहान, संजय, फुरकान, विवेक गुप्ता आदि साथियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। टीम अटेवा जसवंतनगर के सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष अतुल यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष खालिद अतहर, ब्लॉक महामंत्री मो इदरीश, मीडिया प्रभारी मनीष, ब्लॉक मंत्री योगेश, जितेंद्र,अश्वनी, बृजेंद्र, अशीष शाक्य सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- चंचल दुबे इटावा