Breaking News
Home / खबरे / इटावा / एसएमजीआई के छात्रों ने सीखी फार्मा कम्पनी की बारीकियां

एसएमजीआई के छात्रों ने सीखी फार्मा कम्पनी की बारीकियां


एसएमजीआई के छात्रों ने सीखी फार्मा कम्पनी की बारीकियां

(डी फार्मा के छात्रों ने किया टेवा फार्मास्यूटिकल का भ्रमण)

इटावा। सर मदनलाल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, इटावा के डिप्लोमा इन फार्मेसी (प्रथम वर्ष) के छात्रों ने टेवा फार्मास्यूटिकल्स, मालनपुर (भिंड, मध्य प्रदेश) का औद्योगिक भ्रमण किया।

औद्योगिक भ्रमण का आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ. यू.एस. शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया। भ्रमण के दौरान कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर प्रशान्त अवस्थी ने छात्रों को पी.पी.टी. के माध्यम से टेवा फार्मास्यूटिकल की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी के साथ उत्पादन तथा गुणवत्ता मानकों आदि की विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके उपरान्त छात्रों को कंपनी की विभिन्न महत्वपूर्ण वर्किंग यूनिट में भ्रमण भी कराया गया एवं छात्रों की जिज्ञासाओं के उत्तर भी दिए गए।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. यू.एस. शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण सभी छात्र छात्राओं के लिए हमेशा ही बेहद ज्ञानवर्धक होते है जिससे सभी को फार्मास्युटिकल उद्योग की वास्तविक दुनिया की तकनीकी क्षमताओं को समझने का अवसर मिलता है।

संस्थान के चेयरमैन डा. विवेक यादव ने इस औद्योगिक भ्रमण को संस्थान के छात्रों के लिए एक नए प्रेक्टिकल अनुभव का सशक्त माध्यम बताते हुए विशेष सहयोग के लिए प्लांट हेड विनय शर्मा, सीनियर मैनेजर कॉरपोरेट अफेयर सत्यप्रकाश पाण्डेय, प्रोडक्शन मैनेजर प्रशांत अवस्थी क्यू.सी. मैनेजर बी. शिवा कुमार एवं टेवा फार्मास्यूटिकलस की संपूर्ण टीम को धन्यवाद दिया।

इस भ्रमण कार्यक्रम में छात्रों के साथ संस्थान के प्राध्यापको में सुबोध बाबू एवं सुश्री प्रियंका सक्सेना भी उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया जा रहा दिव्यांग बच्चों की पहचान हेतु प्रशिक्षण

🔊 पोस्ट को सुनें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया जा रहा दिव्यांग बच्चों की पहचान हेतु …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *