इटावा होली के मौके पर इटावा के भरथना में हिंदुओं ने सद्भाव के साथ होली मनाई और मुसलमानों ने शांति के साथ जुम्मे की नमाज अदा की। इतना ही नहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने होली मना रहे हिंदुओं पर और पुलिस बल पर फूलों की बारिश भी की।होली और जुमा एक साथ पड़ने पर देश में कई जगह तनाव की आशंका रही।
लेकिन उत्तर प्रदेश के इटावा के भरथना कस्बे में सद्भाव की अनोखी मिसाल स्थानीय लोगों ने पेश की। स्थानीय लोगों ने किसी भी सम्प्रदायिक तनाव को एकदम से नकार दिया और एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान किया हुलियरों ने उत्साह के साथ होली मनाई तो मुस्लिमों ने पूरी अकीकत के साथ नमाज़ अदा की इतना ही नहीं मुस्लिम समाज की लोगों ने तो होली बनाने वालों पर और सुरक्षा के लिए उनका स्वागत किया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा