Breaking News
Home / न्यूज़ / चार दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

चार दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ


इटावा में चार दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमन कादयान एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष एमपी सिंह तोमर ने किया

इटावा श्रीराम विला भरथना रोड, अशोक नगर में चार दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमन कादयान के साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एमपी सिंह तोमर ने किया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष एम. पी. सिंह महामंत्री हरि गोपाल शुक्लानगर अध्यक्ष ओम रतन जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अजय कुमार गुप्ता ज़िला उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार उपस्थित रहे। ताइक्वांडो संघ महासचिव हिमांशु यादव कोषाध्यक्ष नबीला मीडिया प्रभारी तरुण रंजन गुप्ता शह सचिव हरि गोविंद प्रबंध प्रमुख श्यामजी सक्सेना द्वारा पगड़ी और पटका पहना कर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि अधिकारियों का स्वागत तथा सम्मान किया गया।

व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष एमपी सिंह तोमर ने कहा कि यह बेहद प्रसन्नता का विषय है कि जनपद में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इससे इटावा के खिलाड़ियों को अपना खेल बेहतर करने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर उपलब्धि हासिल करने में सहायता मिलेगी। साथ ही जनपद में खेलों को बढ़ावा मिलेगा। इटावा ताइक्वांडो संघ के द्वारा चार दिवसीय एडवांस ट्रेनिंग कैंप में अमन कादयान(अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और नेशनल गेम्स पदक विजेता) खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। वे खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण पद्धतियों से अवगत कराते हुए उनको अपने खेल अनुभव और फाइटिंग टिप्स साझा करेंगे। इससे खिलाड़ियों के खेल में निखार आएगा और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

भगवान महावीर जन्मोत्सव की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई।

🔊 पोस्ट को सुनें भगवान महावीर जन्मोत्सव की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। जसवंतनगर/इटावा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *