Breaking News
Home / खबरे / जसवंतनगर / भगवान महावीर जन्मोत्सव की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई।

भगवान महावीर जन्मोत्सव की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई।


भगवान महावीर जन्मोत्सव की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई।

जसवंतनगर/इटावा। चैत्र शुक्ल तेरस भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव की रथ यात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से निकाली गई।
विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महावीर भगवान की जन्मोत्सव की रथ यात्रा जैन बाजार से प्रारम्भ हुई रथ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई वापस जैन मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रत्येक युवा सफेद कुर्ते में तो महिलाएं पीली साड़ी पहने यात्रा की शोभा बड़ा रही थी, एक साथ सभी श्रद्धालु सुनहरी पीली पगड़ी पहने जैन भजनों की धुनों पर युवा थिरकते रहे व युवतियां डांडिया से नृत्य भजन गायन करती रही यात्रा मे पलक पावड़े बिछाए त्रिशला नंदन की एक झलक पाने को श्रद्धांलुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, इस यात्रा मे आलीशान बग्गी मे सवार भगवान महावीर के पिता अमीर जैन सिद्धांर्थ एवं माता त्रिशला बनी शोभा जैन बैठी थी सौधर्म इंद्र समकित जैन बकेबरिया ने महावीर भगवान को बैठाने का सौभाग्य पाया, रथ के सारथी सुनील जैन, कुबेर इंद्र विनोद जैन चार इंद्र क्रमशः मुकतेश जैन, मनोज जैन, सर्वेश जैन, हर्ष वर्धन जैन रहे। रथ पर सवार महावीर भगवान की प्रथम आरती अतिशय जैन परिवार बड़े हर्ष पूर्वक नृत्य गायन कर की गयी।

समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद समर्पण शाखा ने आदर्श बाल विद्या मंदिर पर शरबत का वितरण किया।जिसमे परिषद के सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी इसी क्रम में नगर भृमण उपरांत श्री जी को जिन मंदिर में अभिषेक पूजन शांति धारा एवं शाम के विशेष आकर्षण पालन झूलन कार्यक्रम मे सुनील जैन मोबाइल परिवार द्वारा प्रथम पालना बालक महावीर को झूलाया विधिवत सफल जयंती महोत्सव संपन्न कराने में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के उत्साही अध्यक्ष डॉ आशीष जैन के सफलतम कार्य की समाज मे चर्चा रही। कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन मंत्री एकांश जैन लिंची, सह मंत्री विनीत जैन सदस्य निकेतन जैन, नितिन जैन सिंटू, वैभव जैन योगेश जैन, नवीन जैन, श्रेयास जैन, चेतन जैन, मोहित जैन आदि का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।

इस दौरान सीओ नागेन्द्र चौबे, प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह, क्राइम निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा, सिटी इंचार्ज राजकुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार, आशीष कुमार कांस्टेबल तरुन कुमार, अवनीश कुमार, भूपेंद्र सिंह के अलावा महिला आरक्षी दीक्षा, विनीता लवली आदि सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।

रिपोर्ट-चंचल दुबे इटावा 

About C Times Etawah

Check Also

बलरई क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

🔊 पोस्ट को सुनें बलरई क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *