Breaking News
Home / खबरे / इटावा / जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में योग दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में योग दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई


इटावा 29 जून,2025 – जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में योग दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा तथा योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा। उन्होंने सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि आमजन को योग अपनाने के लिए प्रेरित करें एवं योग के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख पर्यटक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कराया जाए एवं कार्यक्रम का समय 6 से 8 बजे तक निश्चित है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा तथा मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में भारत की परंपरागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाए जाने के उद्देश्य से 21 जून को प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि योग सप्ताह 15 जून से प्रारंभ होकर 21 जून तक मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने इस आयोजन के सफल संचालन के लिए साफ सफाई, पेयजल, पार्किंग आदि सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि योग सप्ताह और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण आयुष कवच ऐप पर व वेबसाइट यूपी आयुष सोसायटी डॉट कॉम पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर 21 जून को योग दिवस नुमाइश पंडाल में मनाया जाएगा साथी साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया की योग दिवस का कार्यक्रम प्रत्येक दिन अलग-अलग जगहों पर कराया जाएगा वहां पर योगा ट्रेनर की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। उन्होंने एडीआईओएस को निर्देशित करते हुए कहा कि योग दिवस का कार्यक्रम सभी विद्यालयों में अवश्य कराया जाए।


बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह, सीओ सिटी राम गोपाल शर्मा , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय मणि त्रिपाठी , आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया जा रहा दिव्यांग बच्चों की पहचान हेतु प्रशिक्षण

🔊 पोस्ट को सुनें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया जा रहा दिव्यांग बच्चों की पहचान हेतु …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *